हीरा कारोबारी सावजी भाई ढोलकिया - Success Story In Hindi - Storykunj
अपने कर्मचारियों को फ्लैट और मर्सिडीज जैसे महंगे गिफ्ट देने के लिए मशहूर हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया (Savji Dholakia) एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया। इसमें गुजरात के कारोबारी सावजी भाई ढोलकिया को भी पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। वह बिजनेसमैन है, लेकिन उन्हें यह अवार्ड सोशल वर्क के लिए मिला है।
सावजी ढोलकिया दिवाली पर अपने स्टाफ को दिल खोलकर गिफ्ट करने के कारण सुर्खियों में छा गए थे। उन्होंने अपने कर्मचारियों को फ्लैट और मर्सिडीज कार गिफ्ट की थी।
हरी कृष्णा एक्सपोर्ट्स के फाउंडर और चेयरमैन सावजी ढोलकिया ने 2016 में दिवाली पर अपने कर्मचारियों को 400 फ्लैट और 1260 कारें गिफ्ट की थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स में 5000 कर्मचारी काम करते हैं।
इन्हें भी पढ़ें : नजर का फर्क - Inspirational Story In Hindi - Storykunj
सावजी ढोलकिया का जन्म गुजरात के अमरेली जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था। सावजी के मुताबिक उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था। तेरह वर्ष की उम्र में ही वह सूरत आ गए और यहाँ एक छोटी सी फैक्ट्री में काम करने लगे। उन्होंने करीब दस साल तक हीरा घिसने का काम किया और इसके बारे में काफी अनुभव हो गया तो अपने घर में ही कुछ दोस्तों के साथ मिलकर हीरा घिसने का काम शुरू किया, जो धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा।
इसे भी पढ़ें : धनतेरस की पौराणिक कथा - Religion Story In Hindi - Storykunj
सावजी बताते हैं कि कारोबार आगे बढ़ाना था तो कंपनी बनाना और उसकी मार्केटिंग करना भी जरूरी था। जिसके लिए वह मुबई पहुंच गए। उनके अनुसार मुबई में उन्होंने एक बिजनेस सलाहकार की सेवा ली और फिर कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराके मार्केटिंग का काम शुरू किया।
आज उनकी कंपनी 50 देशों को हीरे सप्लाई करती है। कंपनी का टर्नऑवर 6,000 करोड़ रुपये है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स को जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट स्टोरी कुंज ।
No comments: