दोस्त और परिवार मनोबल बढ़ाते, डिप्रेशन से बचाते हैं - Motivational post In Hindi
😂😂.
*उपवास करने से,*
*तन हल्का हो जाता है.* 😅
*👌और*
*बकवास करने से,*
❣️ *मन .................!!* 😜
*_इसलिए .... दोस्तों से_*
*फोन से,वीडियो कॉल से*
*संपर्क बढ़ाओ !*
*बकवास करो, एक दूसरे का*
*मनोबल बढ़ाओ,*
*और डिप्रेशन से बचो.*
*खुश रहो मस्त रहो और स्वस्थ रहो*
★
*एक घण्टा न्यूज देख लो ....*
*तो लगता है 🤔*
*कुछ ही घण्टे के मेहमान हैं.*
*◆ जब से मैंने न्यूज़ देखना बन्द किया ◆*
*सांस भी अच्छी चल रही है,*
*फेफड़े भी एकदम टनाटन है,*
*वर्ना ...ये तो पूरा इंतजाम किए बैठे है*
*मुक्तिधाम पहुँचाने का....😜*
★
*अतः सभी मित्रों से अनुरोध है कि*
*सोच को सकारात्मक बनायें.*
*एक दूसरे का मनोबल बढ़ाएं.*
*टी.वी. की व्यर्थ की खबरों को*
*छोड़ कर संगीत या मन पसंद*
*कार्यो में स्वयं को लगाएं*
*और परिवार में खूब एन्जॉय करें*
★ ★ ★ ★
*एक बार एक बंदर को उदासी के कारण*
*मरने की इच्छा हुई, तो उसने*
*एक सोते हुए शेर के कान खींच लिये......*
*शेर उठा और गुस्से से दहाड़ा ~*
*किसने किया ये ?*
*किसने अपनी मौत बुलायी है ?*
*बंदर ~ मैं हूँ महाराज ..!!*
*दोस्तो के अभाव में अत्याधिक उदास हूँ,*
*मरना चाहता हूँ ,*
*आप मुझे खा लीजिये....*
*शेर ने हँसते हुए पूछा ~*
*मेरे कान खीँचते हुए*
*तुम्हें किसी ने देखा क्या ?*
*बंदर ~ नहीं महाराज ..!!*
*शेर ~ ठीक है,*
*एक दो बार और खीँचो,*
*बहुत ही अच्छा लगता है.*
*_इस कहानी का सार ~_*
*अकेले रह-रह कर*
*जंगल का राजा भी बोर हो जाता है.*
*इसलिए _अपने दोस्तों के संपर्क में रहें,_*
*कान खीँचते-खिंचाते रहे, पंगा लेते रहें.*
*सुस्त न रहे, मस्ती करते रहें..!*
*_अपने मित्रों से संपर्क बनाकर रखिए_*
*विश्वास कीजिए, आपका मन*
*सदा ही प्रफुल्लित और आप*
*सदैव स्वस्थ रहेंगे..!!* .......✍️
😊🤭🤫😜
जयसिंह धारिवाल
No comments: