शहीद का नाम - Just For Laugh - Short Story In Hindi - Storykunj
एक बार मैं अपने भांजे के साथ दिल्ली में कुतुबमीनार देखने गया।
वहां पर मुझे एक अंग्रेज मिला।
"अतिथि देवो भाव:"
यह सोचकर मैंने आगे बढ़कर उससे हाय हेलो की और उसके साथ मैंने एक फोटो खिंचवाई।
लेकिन थोड़ी ही देर बाद बातों-बातों में उससे मेरी बहस छिड़ गई......
कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हमारे भारतीय
ज्यादा शहीद हुए या अंग्रेज ज्यादा मरे !
बहस बढ़ती देख मेरे भांजे ने हम दोनों को सुझाव दिए
कि बारी-बारी से दोनों अपने-अपने
देश के एक शहीद का नाम बताएं
और दूसरे को एक थप्पड़ मारें !
जो ज्यादा थप्पड़ लगाएगा उसकी
जीत मानी जाएगी !
ओके.......
सबसे पहले अंग्रेज बोला,
‘जनरल डायर’ और मुझे एक करारा तमाचा
जड़ दिया !
मैं खून का घूंट पीकर रह गया !
और फिर मैं बोला,
‘जय शहीद भगत सिंह’ और लगाया करारा
तमाचा !
बेचारे अंग्रेज को दिन में तारे नजर आ गए !
खुद को संभालते हुए उसने एक साथ दो अंग्रेज
सिपाहियों के नाम लिए और मेरे को दो थप्पड़
लगा दिए !!
मैं आवाक !
मैने कहा, यह तो चीटिंग है !
दो तमाचे लगातार नहीं मार सकते।
अंग्रेज ने कहा, ‘मैंने दो नाम लिए इसलिए दो तमाचे मारे। '
मेरे को भी गुस्सा आ गया !
मैंने अपनी शर्ट की बाजू मोड़ी। हुंकार भरी
और अंग्रेज को दे दनादन लगातार
थप्पड़ मारने लगा।
मेरे भांजे ने डरते-डरते पूछा,
‘यह क्या था मामू ?’
मैंने जवाब दिया,
‘ये जालियावालां बाग के शहीदों की तरफ से थे !’
अगर आपको यह Laughing Story पसंद आई हो तो अपने Friends को भी Share कीजिए और Comment में बताइए। आपको कैसी लगी Story ?
No comments: