स्कूल टीचर का ट्रेप - Short Story In Hindi - Storykunj
लघु कथा
हिमांशु और वैभव शहर के एक बड़े स्कूल में एडमिशन के लिए इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे थे।
स्कूल में इंटरव्यू देने के लिए दोनों स्टूडेंट तैयार बैठे थे। पहले वैभव का नंबर आया और वह अंदर गया।
टीचर ने टेस्ट लेना शुरू किया और पूछा, कि अच्छा वैभव यह बताओ 'मान लो आप एक बस में सफर कर रहे हो और अचानक आपको बहुत गर्मी लगने लगे, तब आप क्या करोगे?
वैभव ने तपाक से जवाब दिया, ' मैम मैं बस की विंडो खोल दूंगा।'
टीचर बोली, बहुत खूब, फिर आप समझो कि उस विंडो का एरिया 1.5 sq. m और बस का वॉल्यूम12 m3 और बस 60 km/hr की स्पीड से पूरब दिशा की ओर जा रही है। और हवा की स्पीड 15 km/hr दक्षिण की ओर है। तो यह बस कितने समय में ठंडी हो जाएगी?
वैभव कंफ्यूज हो गया। वह टीचर के सवाल का जवाब नहीं दे पाया। इस वजह से इंटरव्यू में फेल हो गया।
और जब वह बाहर आया तो हिमांशु ने उससे पूछा, कि वैभव जल्दी से मुझे भी बता दो टीचर ने तुमसे कौन-कौन से सवाल पूछे?
वैभव ने अपने दोस्त हिमांशु को अंदर हुई सारी बातें बता दी।
अब हिमांशु अंदर जाता है। और उसका टेस्ट शुरू होता है। टीचर ने उससे भी वही सवाल पूछा। 'मान लो, आप बस से सफर कर रहे हो और अचानक आपको बहुत गर्मी लगने लगे, तब आप क्या करोगे?'
हिमांशु को वैभव सब कुछ बता चुका था।
इसलिए वह बोला मैम मैं अपना कोट उतार दूंगा।
टीचर फिर बोली, ' कोट उतारने के बाद भी गर्मी लग रही हो तो? '
हिमांशु बोला, मैं शर्ट निकाल दूंगा।
अब टीचर चिढ़ गई, और फिर से पूछने लगी, 'अरे, फिर भी गर्मी लगे तब क्या करोगे? '
हिमांशु ने कहा, मैं बनियान भी निकाल दूंगा।
टीचर (गुस्से में), और 'इसके बाद भी गर्मी लग रही है तो ?'
हिमांशु बड़े शांत स्वर में बोला, 'गर्मी से मर गया तो भी चलेगा। लेकिन मैं विंडो नहीं खोलूंगा।'
अगर आपको Story पसंद आई हो तो अपने Friends को Share कीजिए । और Comment में बताएं की आपको कैसी लगी यह Story ।
No comments: