डर - Interesting Story In Hindi - Storykunj
(लघु कथा)
वृंदा बचपन से ही बहुत बहादुर लड़की थी । उसे किसी चीज का खौफ नहीं था, बस एक कुत्ते को छोड़कर । वृंदा कुत्ते से बहुत डरती थी । रास्ते में अगर कुत्ता दिख जाए, तो वृंदा या तो अपना रास्ता बदल कर दूसरे रास्ते से आती थी, और अगर ऐसा नहीं हो सकता तो फिर वह तब तक अपने रास्ते पर आगे नहीं बढ़ती थी, जब तक कि कुत्ता चला नहीं जाता ।
वृंदा के मम्मी - पापा ने उसके इस डर को दूर करने की बहुत कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे ।
वृंदा अब बड़ी हो गई है, लेकिन उसका डर अब तक नहीं गया । अब तो वृंदा के कॉलेज की पढ़ाई पूरी हो गई और एक अच्छी कंपनी में जॉब भी लग गई । वृंदा अपनी जॉब से बहुत खुश थी । सुबह दस से शाम सात बजे तक की यह नौकरी, वह पिछले छ: महीने से कर रही है ।
कभी-कभी उसे घर आने में थोड़ी देर हो जाती है तो उसकी मां को फिक्र होने लगती है । उसकी मां हमेशा कहती है ।
" बेटा समय पर घर आ जाया करो, यह दीन - दुनिया बहुत खराब है ।"
और वृंदा हमेशा की तरह कहती " मैं किसी से डरती थोड़े हूं , सिर्फ कुत्ते को छोड़कर" हंसते हुए स्वर में कहकर अपने रूम में चली गई ।
एक दिन ऑफिस में काम ज्यादा होने के कारण वृंदा को घर आते - आते रात को दस बज गए । ज्यादा रात होने के कारण ऑटो भी काफी दूर जाकर मिला । और फिर आधी दूरी वह पैदल चलकर आ रही थी । ठंड का समय था, सड़कें सुनसान थी और कुत्ते भौंक रहे थे । कुत्ते की आवाज सुनकर वह बहुत घबरा गई, वह डरती - डरती आगे बढ़ती रही क्योंकि रात ज्यादा हो गई थी । कुछ दूरी पर कुछ मनचले लड़के शराब पीकर सड़क पर घूम रहे थे, उन लड़कों की नजर वृंदा पर पड़ गई, और वे सब उसे परेशान करने लगे । घबराई हुई वृंदा जोर - जोर से मदद के लिए चिल्ला रही थी।
" कोई बचाओ, कोई बचाओ, मुझे बचाओ"
उसकी आवाज सुन कुत्तों का झुंड वहां आ गया और मनचलों को काटने लगा, अब मनचलों की जान पर बन आई और वे अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग गए ।
वृंदा अब अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही थी और घर आते हुए पूरे रास्ते यही सोचते हुए आ रही थी,
"मैं बचपन से जिस कुत्ते से डरती रही थी, आज उसी ने मेरी इज्जत और जान बचाई है, मैं तो बेवजह ही इससे डरती थी, इस दुनिया में तो इंसान ही जानवर बन गए हैं "
अब वृंदा के दिल से कुत्ते का डर तो निकल गया, पर अब उसे इंसानों से डर लगने
लगा...............
अगर आपको हमारी Story पसंद आई हो तो अपने Friends को Share कीजिए । और Comment में बताएं की आपको कैसी लगी यह Story ।
No comments: