व्यक्तित्व मूल्यांकन - Inspirational Story In Hindi - Storykunj
एक व्यापारी जिसे अपने व्यापार की तरक्की के लिए दो युवक चाहिए। इंटरव्यू के लिए बुलाए गए युवकों में से उसे श्रेष्ठ युवकों का चयन करना है। उसके बारे में है यह स्टोरी व्यक्तित्व मूल्यांकन।
शहर आने के बाद राकेश का व्यापार अच्छा खासा चल निकला । राकेश सज्जन व ईमानदार व्यक्ति थे । राकेश को अपने व्यापार के लिए दो ऐसे युवकों की जरूरत थी जो पढ़े-लिखे, समझदार और होशियार हो । जो उसके व्यापार को आगे बढ़ाने में उसकी मदद कर सकें।
नौकरी पाने की लालसा लिए कई युवक उसके पास इंटरव्यू के लिए आए। उनका इंटरव्यू लेने के बाद राकेश ने आखिर में चार युवकों का चयन किया। चारों चुने गए युवकों में से दो पढ़े-लिखे थे। जबकि बाकी के दो अति चालाक एवं व्यापार कुशल थे ।
अब चुने गए चारों युवकों में से व्यापारी राकेश को दो ही नौकर चाहिए थे, लिहाजा वह उनके चयन के झमेले में उलझ गया । वह चाहता था कि उसके व्यापार को संभालने वाले चतुर चालाक, व्यापार विद्या में निपुण एवं सज्जनता के गुणों से भरे हो और यह सभी गुण चयनित चारों व्यक्तियों में एक साथ नहीं थे । जो व्यापार विद्या में कुशल था वह पढ़ा - लिखा और सज्जन नहीं और जो पढ़ा - लिखा और उत्तम चरित्र का था। वह चतुर और चालाक नहीं था। युवकों के चुनाव के झमेले में उलझे राकेश को समझ नहीं आ रहा था किन दो युवकों को काम पर रखा जाए और किन को नहीं। अब राकेश ने अपनी समस्या के समाधान के लिए दादाजी की सलाह लेने का फैसला किया।
अतः समस्या के समाधान के लिए राकेश अपने दादाजी के पास गया। समस्या सुनकर दादा जी बोले, ' चतुर चालाक और होशियार व्यक्ति तुम्हारे व्यापार की उन्नति तो अवश्य करेगा , परंतु वह तुमसे कभी भी विश्वासघात कर सकता है । वह तुम्हारे व्यापार का इस्तेमाल निजी फायदे के लिए भी कर सकता है। यह जरूरी नहीं कि ऐसे व्यक्ति सज्जन और ईमानदार भी हो । जबकि पढ़ा-लिखा और सज्जन व्यक्ति शुरुआत मैं व्यापार कुशल न भी हो, भले ही वह धीमी गति से काम करें लेकिन वह तुम्हें धोखा नहीं देगा । इसलिए तुम अपने काम के लिए पढ़े-लिखे सज्जन व्यक्तियों का ही चयन करो ।
इस तरह राकेश को अपनी समस्या का समाधान मिल गया ।
Inspiration - कहानी के माध्यम से यही बात कहने की कोशिश की गई है कि दादा जी जैसी शांत - प्रशांत और गहन अंतर्दृष्टि हो तो हम अपने कार्यों के लिए सज्जन व्यक्तियों की आसानी से पहचान कर सकते हैं ।
अगर आपको हमारी यह Story पसंद आई हो तो अपने Friends को भी Share कीजिए और Comment में बताइए कि आपको कैसी लगी हमारी यह Story ।
No comments: