लालच - Inspirational Story In Hindi - Storykunj
हेलो फ्रेंड्स Storykunj In Hindi में आज की कहानी है 'लालच'। जहां एक और इंसान अपनी शिक्षा और मेहनत के बलबूते पर जीवन में कामयाबी हासिल करता है। और अच्छी नौकरी प्राप्त करता है। वही एक छोटी सोच उसे जमीन दिखाती है। एक छोटे से लालच के चलते कहानी में कुछ ऐसा घटता है। जिसे आजीवन नहीं भुलाया जा सकता। क्या है ? इसके लिए आइए पढ़ते हैं आज की कहानी 'लालच'।
"देखो जतिन कुछ गलत काम मत करना ।"
खुराना साहब एक बड़ी कंपनी के मालिक हैं। पता नहीं जतिन के बॉस खुराना साहब का मन क्यों शंकित था । जो उन्होंने जतिन को ऐसी हिदायत दी ।
खुराना साहब कंपनी के काम से जतिन को अपने साथ लेकर अमेरिका गए थे । और कंपनी का काम पूरा होने के बाद वे दोनों अमेरिका के फ्लोरिडा मॉल में घूम रहे थे । मॉल में उन्होंने लंच किया और खूब इंजॉय किया।
अमेरिका की भव्यता देखकर वे बहुत आनंदित थे । घूमते - घूमते अचानक कुछ देर के बाद जतिन अपने बॉस से अलग हो गया । उन्होंने जतिन को बहुत ढूंढा । लेकिन कहीं भी दिखाई नहीं दिया। ऐसे अचानक जतिन कहां जा सकता है। अभी तो साथ में ही था।
लेकिन इतने बड़े मॉल में किसी को ढूंढना भी तो आसान नहीं था । जैसे-जैसे रात होती जा रही थी खुराना साहब की चिंता भी बढ़ती जा रही थी ।आखिर पराए देश में वह अचानक कहां गायब हो गया । कहीं कुछ अनहोनी तो नहीं हो गई। मन में उल्टे सीधे ख्याल आ रहे थे।
पुलिस में रिपोर्ट करने के अलावा जतिन को ढूंढने का कोई दूसरा रास्ता भी तो नहीं बचा था । आखिरकार उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई । तब कुछ देर में पता चला कि जतिन को पुलिस ने पकड़ कर जेल में डाल दिया था ।
वे उसके पास गए । जतिन नीची निगाह किए जेल में खड़ा था । और वह बार-बार एक ही बात कह रहा था ।
" सर मैंने कुछ नहीं किया ।
मेरी कोई गलती नहीं है "
खुराना साहब बार-बार उससे पूछ रहे थे, "तुमने चोरी क्यों की? झूठ मत बोलो । और तुम अपनी गलती मान लो। जेल में ही जमानत देकर बात को खत्म कर देंगे ।"
खुराना साहब सारे सच से पूरी तरह वाकिफ थे। क्योंकि वे यहां आने से पहले सी.सी.टी.वी. में उसका शॉप लिफ्टिंग करते हुए का पूरा वीडियो देखकर आए थे ।
परंतु जतिन ने तो मानो ठान ही ली थी कि वह झूठ पर अड़ा रहेगा । वह कहता रहा,
" मैंने कुछ नहीं किया सर"
खुराना साहब ने जतिन को समझाने की बहुत कोशिश की। परंतु बार-बार समझाने पर भी जब वह नहीं माना तब उसका केस कोर्ट तक चला गया ।
विदेश आकर जतिन ने बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी ।
अब खुराना साहब की स्थिति बड़ी दयनीय हो गई थी ।
पराया देश था । अपने साथ गए उस इंजीनियर युवक को छुड़ाना भी जरूरी था । उसे छोड़ कर भी तो नहीं आ सकते थे । केस कोर्ट में पहुंचने के बाद आसानी से निपटता हुआ नहीं दिख रहा था जैसे-तैसे उन्होंने कोर्ट में जाकर उसकी जमानत दी और उसे छुड़वाया ।
अपने अमेरिकन साथियों के सामने उनकी आंख शर्म से गढ़ी जा रही थी । पराए देश में पराए लोगों के सामने जतिन से कहे भी तो क्या कहें ।
जतिन ने दूसरे देश में जाकर पूरे भारतीयों का नाम बदनाम कर दिया था ।
जतिन जब भारत लौटकर आया तब उसे कंपनी ने भी टर्मिनेट कर दिया ।
उसने अपनी बच्ची के लिए एक प्यारी ड्रेस की चोरी की थी। और इस चोरी ने उसे शर्मिंदगी और बेरोजगारी के गड्ढे में धकेल दिया था ।
Inspiration - मूर्खता और लालच से हमेशा नुकसान ही होता है।
अगर आपको हमारी यह Story पसंद आई हो तो अपने Friends को भी Share कीजिए और Comment में जरूर बताइए कि आपको कैसी लगी हमारी यह Story ।
No comments: