मौत का खौफ - Motivational Story In Hindi - Storykunj
यह कहानी है एक सांप और एक मेंढक के बीच बहस छिड जाने की। दोनों अपनी - अपनी बात पर अड़े हुए हैं। आइए इस कहानी में पढ़ते हैं, आखिर मामला क्या है?
एक बार की बात है सांप और मेंढक के बीच बहस छिड़ गई। एक तरफ तो साँप अपने ज़हर की तारीफ़ कर रहा था कि मैं जिसे भी डस लेता हूं वह व्यक्ति पानी तक भी नहीं माँगता ! पास मैं बैठा मेंढक सांप का मज़ाक उड़ा रहा था वह बोला कि लोग तो तेरे खौफ से मरते हैं । तेरे ज़हर से नहीं........
अब जी दोनों की बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई की वह मुकाबले में बदल गई ! और अब दोनों के बीच यह तय हुआ कि किसी इंसान को साँप छुप कर काटेगा और मेंढक फुदककर उसके सामने आएगा और दूसरा ये कि किसी इंसान को मेंढक काटेगा और साँप अपना फन उठाकर उसके सामने आ आएगा....... दोनों के बीच बात का पता लगाने के लिए यह तय हो गय।
तभी इतने में एक राहगीर आता हुआ दिखाई दिया । साँप ने छुप के उसको काटा। और उसकी टांगों के पास से मेंढक फुदकता हुआ निकला, राहगीर ने मेंढक को देखा तो यह सोच कर आगे बढ़ गया कि अरे मेंढक ही तो है। मुझे कुछ नहीं हुआ......... और अपने ज़ख़्म को खुजाते हुए वहां से चला गया।
और अब एक दूसरे राहगीर को मेंढक ने छुप के काटा और साँप फन फैलाकर उसके सामने आ गया। सांप को अपने सामने देखते ही वह राहगीर, सांप ने काट लिया सोचकर दहशत के मारे जमीन पर गिर गया और उसने वहीं दम तोड़ दिया...........
इसी तरह दुनिया में हर रोज़ हज़ारों इंसान मरते हैं, जिनको अलग-अलग बीमारियां होती हैं, और कितने ही लोग तो बगैर किसी बीमारी के ही मर जाते हैं....
दोस्तों मेहरबानी करके सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर दहशत व मायूसी ना फैलाएं....
मौत एक सच है , हर हाल में आनी है !
लेकिन एहतियात (Precaution)ज़रूरी है!
इस कहानी के द्वारा यही बात कहने की कोशिश की गई है कि खौफ को खुद से दूर रखें । खौफ और मायूसी से इंसान टूट जाता है। फिर उसका किसी भी बीमारी से लड़ना आसान नही होता !
कोरोना से बहुत से लोग ठीक हो चुके हैं और हो भी रहे हैं! मौत उसकी आती है जिसके ज़िन्दगी के दिन पूरे हो चुके होते हैं!
इसलिए खौफ को अपने दिमाग में बिठाकर मौत से पहले ही अपनी ज़िन्दगी को मौत से बदतर ना करें। जीने की चाहत अपने आप में पैदा करेंगे। तो भी कोई मुश्किल, कोई भी परेशानी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती............
बस किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरतें..........
अगर आपको हमारी Story पसंद आई हो तो अपने Friends को Share कीजिए । और Comment में बताएं की आपको कैसी लगी यह Story ।
No comments: